हमीरपुर के युवक ने जापान की युवती से रचाई शादी, ले गई दिल गुड़िया जापान की


साल 1966 में जॉय मुखर्जी और आशा पारेख अभिनीत सुपरहिट फिल्म ‘लव इन टोक्यो’ का गाना ‘ले गई दिल गुडिया जापान की’ को हिमाचली गबरू ने सार्थक किया है. हिमाचली युवक को जापानी युवती से प्यार हुआ और अब दोनों शादी के बंधन में बंधन में बंध गए हैं. मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले का है.

जानकारी के अनुसार, हमीरपुर के बड़सर के आशीष ने जापान की क्यूरी ओकाबा को अपनी जीवन संगिनी बनाया.

दोनों ने हिन्दू धर्म के रीति-रिवाज से साथ बड़सर में शादी की. बड़सर में शादी समारोह में आशीष सेहरा बांधकर आया और सात जन्म तक साथ रहने की कसम खाकर क्यूरी की मांग भरी और उसे अपना बनाया.

जानकारी के अनुसार, दोनों की मुलाक़ात चंडीगढ़ में हुई थी. जहां आशीष कंप्यूटर इंजीनियर है और क्यूरी एक गैर सरकारी संगठन में समाजसेवी के तौर पर काम कर रही है. समय के साथ दोनों की नजदीकियां मोहब्बत में बदल गई और अब दोनों शादी क़े बंधन में बन्ध गए.


ये भी पढ़े :  चम्बा के मुंडे पर आया चीनी गुडिया का दिल, विवाह के बंधन में बंधे दोनों


अभी पढने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
Loading...
Loading...
Also Visit Our official Website newshimachali.com
loading...

No comments

Powered by Blogger.